दिल्ली में फिर तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 300 नए मामले ;

29 Mar, 2023 11:55 PM | Saroj Kumar 192

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है। बुधवार को कोरोना के 300 मामले रिकॉर्ड किए गए है। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है। यह आंकड़े सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से साझा किए गए है। बता दें कि 24 घंटों में कोरोना से 2 मौतें हो गई है। 
मंगलवार को आए थे 214 मामले 
दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 214 मामले सामने आए थे, जिसके चलते दर 11.82 प्रतिशत पहुंची थी। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 115 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 7.45 प्रतिशत रही थी। शहर में रविवार को 9.13 प्रतिशत की पॉजिटिव दर के साथ 153 मामले और शनिवार को 4.98 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर के साथ 139 मामले दर्ज किए गए थे। 
नए वेरिएंट से मामलों के बढ़ने की संभावना
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7,986 बिस्तरों में से 54 बिस्तर शहर के कोविड-19 अस्पतालों में हैं, जबकि 452 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वर्तमान में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 806 है। दिल्ली में चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस के नए xb1.1.16 वेरिएंट से मामलों में आने वाले दिनों में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। 

अन्य समाचार