इंद्रवारा में चार दिवसीय राजकीय मेला शुरू: अलोक मेहता बोले- बाबा केवल स्थान मेला का होगा सर्वागीण विकास



 जागरण संवाददाता, समस्तीपुर: देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के चलते राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल स्थान इंद्रवारा का सर्वांगीण विकास होगा। भूमि सुधार एवं राजस्व तथा गन्ना मंत्री आलोक कुमार मेहता ने गुरुवार को चार दिवसीय राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम इंद्रवारा का उद्घाटन करने के दौरान  यह कहा।
मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि बाबा केवल स्थान विकास में बहुत पीछे था, लेकिन जब वे सांसद बने तो उन्होंने अपनी सांसद निधि, पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी और पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद ने अपने विधायक कोष धनराशि जुटाकर यहां विकास कार्य किए। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मेला को राजकीय मेला घोषित करने का आश्वासन दिया, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बाबा केवल धाम इंद्रवारा और राजकीय मेला शिउरा समेत संपूर्ण प्रदेश का सर्वांगीण विकास करने की प्रति कृत संकल्पित हैं।
पूर्व मंत्री मुकेश साहनी की ओर से बिहार सरकार से बाबा केवल धाम के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की बात पूछे जाने पर आलोक मेहता ने बताया कि अगर यह बात सही होगी तो निश्चित तौर पर उस धनराशि से यहां विकास कार्य किए जाएंगे। पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी ने दाखिल-खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाकर आमजनों काे सुविधा पहुंचाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने शीघ्र इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।
रामनवमी पर बाबा केवल धाम पहुंचे सुशील मोदी, मंदिर निर्माण के लिए सांसद निधि से 25 लाख देने का किया ऐलान यह भी पढ़ें
इस मौके पर विधायक रणविजय साहू, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह तथा अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। 

अन्य समाचार