Begusarai: बेगूसराय में डीआइजी साहब से ज्यादा उनकी पत्नी अमीर, डीएम से ज्यादा एसपी रखते हैं कैश



रूपेश कुमार, बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के आला पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच भी प्लास्टिक मनी और इलेक्ट्रानिक पेमेंट का प्रचलन बढ़ा है।
अधिकतर सामान की खरीदारी वे इलेक्ट्रानिक पेमेंट से करते हैं। अपने पास ज्यादा नकद नहीं रखते हैं। बेगूसराय-खगड़िया के डीआइजी बाबू राम आठ हजार, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा 20 हजार एवं एसपी योगेंद्र कुमार 45 हजार रुपये रखते हैं।
तीनों अधिकारी अपने भविष्य को लेकर भी बहुत सक्रिय हैं। म्यूचुअल फंड एवं अन्य वित्तीय संस्थान में भी रुपये लगाए हैं। यह खुलासा वार्षिक संपत्ति के बारे में दी गई सूचना में हुआ है।

बेगूसराय-खगड़िया के डीआइजी बाबू राम यमुनानगर के रहने वाले हैं। डीआइजी साहब से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी हैं। डीआइजी के पास आठ हजार कैश है, जबकि पत्नी के नाम पर 30 हजार रुपये नकद, एक करोड़ 37 लाख 74 हजार रुपये बैंक एवं बांड में जमा हैं।
डीआइजी के पास 7.37 लाख रुपये मात्र बैंक में जमा है। डीआइजी साहब ने तीस लाख 71 हजार रुपये का एलआइसी एवं पत्नी के नाम पर 40 लाख 32 हजार रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखा है।
Begusarai: बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के लिए गए दो सगे भाई डूबे, शवों को तलाश रहे गोताखोर यह भी पढ़ें
पत्नी के पास आधा किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। पत्नी के नाम पर जमीन भी है, लेकिन उनके पास अपनी कोई भूमि नहीं है।
डीआइजी साहब बैंक में 34 लाख 29 हजार रुपये का सीसी एवं वाहन के नाम पर एक लाख 57745 रुपये का लोन ले रखा है।
डीएम रोशन कुशवाहा वाराणसी के रहने वाले हैं। वे खुद एवं पत्नी शिवानी सिंह के नाम पर छोटा-बड़ा निवेश कर भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं। सोना खरीदने का शौक भी पत्नी से बहुत कम नहीं है।
Bihar news: बेगूसराय के डायलिसिस सेंटर में लगी आग, आईसीयू में भर्ती 12 मरीजों के परिजनों में मच गया हड़कंप यह भी पढ़ें
डीएम साहब के पास 20 हजार व उनकी पत्नी के नाम 30 हजार रुपये नकद है। बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान में दस लाख 23 हजार 992 व 26.41 लाख रुपये का एफडी है।
म्यूचुअल फंड में दो लाख 97 हजार व एनसीडी में 25 हजार रुपये लगाए हैं। पीपीएफ में 23,82,290 रुपये जमा हैं। वहीं, पत्नी के बैंक में तीन लाख 45 हजार 423 रुपये हैं।
जबकि पत्नी के पीपीएफ में 6,13,741 रुपये हैं। डीएम साहब गांव जाने पर आठ एकड़ में खेती भी करते हैं, जो पैतृक संपत्ति है। वहीं, पत्नी को भी आठ बीघा जमीन पैतृक संपत्ति मिली हुई है।


हमीरपुर यूपी निवासी बेगूसराय के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार समयाभाव के कारण शेयर बाजार में निवेश के मामले में अपनी पत्नी से पीछे हैं।
एसपी साहब ने 24.22 लाख रुपये शेयर में लगाया, जिसका तत्कालीन मार्केट वैल्यूशन घटकर 19.80 लाख रुपये हो गया।
वहीं, पत्नी तृषा स्वरूप ने 27.41 लाख रुपये शेयर में लगाया, जिसका तत्कालीन मार्केट वैल्यूशन बढ़कर 34.58 लाख रुपये हो गया है।

एसपी योगेंद्र कुमार के पास 45 हजार नकद, बैंक में तीन लाख 15 हजार रुपये एवं एचडीएफसी में एक लाख 25 हजार रुपये है।
जबकि पत्नी के नाम पर 80 हजार रुपये नकद, 10.45 लाख का एफडी, एचडीएफसी व आइसीआइसीआइ बैंक में चार लाख 23 हजार एवं कोटक में 95 हजार रुपये जमा हैं।
गांव जाने पर एसपी साहब लाल रंग की अपाचे बाइक चलाते हैं, जबकि पत्नी को होंडा सिटी का शौक है।

अन्य समाचार