लखीसराय: उत्‍पाद विभाग की छापेमारी में दो महिलाओं समेत आठ तस्कर शराब सहित गिरफ्तार, नशे में धुत्‍त 14 लोग धराए



लखीसराय, संवाद सहयोगी: उत्पाद विभाग ने रविवार को जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 84 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद करते हुए दो महिला समेत आठ तस्कर एवं 14 शराबी को गिरफ्तार कर लिया है।
निरीक्षक उत्पाद राकेश कुमार ने बताया कि हलसी थाना के बल्लोपुर में छापेमारी कर 15 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ स्व. दुर्गा चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी, 25 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ तेतर चौधरी के पुत्र अशोक चौधरी, पांच लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ चंद्रशेखर चौधरी की पत्नी कुंती देवी एवं 20 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ मुनेशर चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

लखीसराय थाना के बालगुदर में छापेमारी कर दो लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ स्व. बलि सहनी के पुत्र संजीत सहनी एवं तीन लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ रूपल सहनी के पुत्र गौतम सहनी, कबैया के वार्ड संख्या 26 से एक लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ नरेश साव के पुत्र संजय कुमार को एवं लखीसराय दालपट्टी वार्ड नंबर 27 से 13 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ भोला चौधरी की पत्नी नीलम देवी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी तस्कर संबंधित जगह के ही रहने वाले हैं।
Bihar: ललन सिंह के महाभोज में टूटा 'दलबंधन', मिटी दूरी; BJP समेत कई पार्टियों के 20 हजार कार्यकर्ता हुए शामिल यह भी पढ़ें
इसके अलावा विभिन्न जगहों से शराब के नशे में धुत्‍त महेश चौधरी, मु. कलमा, कृष्ण कुमार, मिथुन पासवान, जितेंद्र चौधरी, अनंत कुमार, अजीत कुमार, धर्मवीर कुमार, संजय कुमार पासवान, मु. अली, राममूर्ति कुमार, उत्तम कुमार, मु. हबीब एवं रमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य समाचार