Munger: 'डेढ़-डेढ़ लाख दो, नहीं तो जान से धोना पड़ेगा हाथ', शिक्षकों से किसान सम्मलेन के नाम पर मांगी रंगदारी



संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): जिले के टेटिया बंबर क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों को नक्सलियों के नाम से पत्र भेजकर लेवी के तौर पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। शिक्षकों को अपने व्हाट्एसप नंबर पर यह पत्र प्राप्त हुआ और बाद में फोन कॉल करके भी धमकी दी गई। इस पत्र के बाद प्रखंड के सभी शिक्षकों में डर का माहौल है। इस संबंध में पीड़ित शिक्षकों ने टेटिया बंबर थाना में आवेदन देकर सारी घटनाओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया है।

प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा बरदहट्टा के शिक्षक मुहम्मद सऊद आलम और प्राथमिक विद्यालय आराजी तिलकारी के शिक्षक विष्णु कुमार को नक्सलियों के नाम से व्हाट्सएप पर पत्र भेजा गया है। साथ ही दोनों शिक्षकों को फोन करके भी अनजान युवक ने रंगदारी देने का दबाव बनाया है।
पत्र में लिखा है कि क्षेत्र में किसान सम्मेलन होने वाला है। इसलिए आप सभी को डेढ़- डेढ़ लाख रुपये देना होगा। नहीं देने पर 48 घंटे के अंदर जान से हाथ धोना पड़ेगा। पत्र के नीचे भाकपा माओवादी लाल सलाम लिखा हुआ है। नक्सलियों द्वारा शिक्षकों को फोन पर भी धमकी दी गई है।
बिहार में छिपकर बैठा था बंगाल हिंसा का आरोपित, शोभायात्रा में लहरा रहा था हथियार; मुंगेर से पुलिस ने दबोचा यह भी पढ़ें

शिक्षकों को व्हाट्सएप पर प्राप्त रंगदारी का पत्र
मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। उन्होंने नक्सली साजिश की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह नक्सलियों की नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों की करतूत है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

बता दें कि बीते वर्ष भी नक्सलियों के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने टेटिया बंबर के तत्कालीन अंचलाधिकारी व मनरेगा विभाग के कनीय अभियंता से नक्सलियों के नाम पर कई स्थानों पर पोस्टर चिपका कर रंगदारी मांगी थी। इस मामले में कई असामाजिक तत्वों को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। मामला शांत होते ही इस तरह की घटना फिर से शुरू हो गई है।
उधर पत्र मिलने के बाद क्षेत्र का शिक्षक समाज काफी सहमा हुआ है। मामले को लेकर टेटिया बंबर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों में चर्चा व गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

अन्य समाचार