नालंदा: बिहारशरीफ में धारा 144 के बीच पहाड़पुरा इलाके में एक घर में विस्फोट, दो लोग घायल



जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में शनिवार को धारा 144 लागू रही, इस बीच यहां के पहाड़पुरा इलाके में एक घर में धमाका होने की सूचना है। इस विस्फोट में दो लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा की घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। यहां के बिहारशरीफ में ईद के मौके पर भी धारा 144 को लागू रखा गया है। इसके बावजूद पहाड़पुरा इलाके के एक घर में विस्फोट होने की घटना सामने आई है।

धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर गए थे। तनावपूर्ण स्थिति जैसी बात नहीं है।
सीसीटीवी में झोपड़ी से धुआं निकलते हुए दिख रहा है। धमाके से दो लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। मौके पर खून के छींटे मिले हैं। घायल अपना इलाज कहां करा रहे हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने स्वयं घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी भी तरह के विस्फोट की संभावना प्रतीत नहीं हो रही है। विस्तृत जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।
Bihar: बिहारशरीफ में ईद पर लागू रहेगी धारा 144, दुकानें तय समय से खुलेंगी; जुलूस-सभा पर रहेगी पाबंदी यह भी पढ़ें
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका हुआ है। झोपड़ी के अंदर टीन के डिब्बे मिले हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि बम बनाने के दौरान ब्लास्ट हुआ हो।
हालांकि, इस मामले में प्रशासन बम ब्लास्ट की घटना से इनकार कर रहा है। अब एफएसएल की टीम के आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।


अन्य समाचार