लखीसराय: 46 मह‍िला सि‍पाहि‍यों से भरी BMP बस में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 11 घायल; चालक वाहन सहित फरार



लखीसराय, संवाद सहयोगी: सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत बोड़ना के समीप मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 स्थित शांति फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप के पास एनएच 80 पर शनिवार की रात एक तेज रफ्तार की ट्रक ने पीछे से बीएमपी के बस में टक्कर मार दी।
टक्‍कर से बीएमपी की बस में सवार 11 महिला सिपाही जख्मी हो गईं। घायल सभी सिपाहियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती कराया गया है।

घायलों में डुमरांव (बक्सर) बीएमपी चार की विदुर पंडित की पुत्री कीर्ति माला कुमारी (30 वर्ष), अभिनव कुमार की पुत्री पूजा कुमारी (26 वर्ष), हरिहर प्रसाद की पुत्री कुमारी कल्पाकर ( 25 वर्ष), बीएन सिंह की पुत्री रिया कुमारी (22 वर्ष), नंद किशोर की पुत्री संजू कुमारी (23 वर्ष), भूषण प्रसाद की पुत्री रंजू कुमारी (28 वर्ष), राम साव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (28 वर्ष), संतोष कुमार की पुत्री पूजा कुमारी (27 वर्ष), मोहन सिंह की पुत्री सुनीता कुमारी (24 वर्ष), राजकिशोर साव की पुत्री सोनाली राज (23 वर्ष) एवं कन्हैया सिंह की पुत्री अंशु कुमारी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, डुमरांव (बक्सर) बीएमपी चार की 46 महिला सिपाहि‍यों को जमालपुर (मुंगेर) बीएमपी नौ में प्रशिक्षण दिलाकर बीएमपी की बस से डुमरांव (बक्सर) बीएमपी चार ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान उक्त हादसा हो गया। हालांकि, चालक की सूझ-बूझ से बस पलटने से बच गई, जबकि चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।


अन्य समाचार