दाढ़ी बढ़ाकर और जींस-टीशर्ट पहन कर स्कूल आने पर कटेगी शिक्षकों की सैलरी, महिलाओं को भी भारतीय परिधान में आने का आदेश

29 Jul, 2023 04:17 PM | Saroj Kumar 1047

बिहार में इन दिनों शिक्षकों के लिए एक से बढ़कर एक फरमान निकाले जा रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां बेगूसराय डीईओ ने केके पाठक से भी आगे निकलते हुए शिक्षकों के लिए अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. दरअसल बेगूसराय डीईओ ने आदेश जारी किया है कि जिले के स्कूलों में दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने पर शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा. वहीं शिक्षकों को जिंस और टीशर्ट पहनकर स्कूल आने पर रोक रहेगी.


डीईओ के आदेश के अनुसार स्कूल में निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों के दाढ़ी बढ़े होने और जींस-टीशर्ट में नजर आने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा. इसके साथ ही डीईओ ने महिला शिक्षिकाओं के वस्त्रों को लेकर भी फरमान जारी किया है. डीईओ के आदेश के अनुसार अब जिले के स्कूलों में महिलाओं के भड़कीले और चमकीला वस्त्र पहनकर आने पर रोक रहेगी. महिला शिक्षिकाओं को भारतीय परिधान पहनकर ही स्कूल आने का आदेश दिया गया.


DEO के आदेश से शिक्षक संघ में नाराजगी का माहौल है.  शिक्षक संघ ने इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया है.  

अन्य समाचार