BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने के स्टेप

11 Aug, 2023 09:29 PM | Saroj Kumar 542

बिहार लोक सेवा आयोग ने, बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.


बता दें कि लिखित परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा केंद्र का विवरण 21 अगस्त, 2023 से उपलब्ध होगा. इसके हिसाब से अपने आने जाने की तैयारी कर सकेंगे. गौरतबल है कि यह भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में शिक्षकों के 1,70,461 पदों को भरा जाएगा.


BPSC Teacher Admit Card 2023: डाउनलोड करने के स्टेप :-
1.सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें.
2.यहां होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
5.एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.
6.आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

अन्य समाचार