बदमाशों ने कार सवार पर हमला कर की लूट

संवाद सहयोगी, सोनपुर :

साइड नही देने को लेकर सोमवार की देर रात पटना से जेपी सेतु होकर आ रहे एक व्यक्ति की कार पर बोलेरो सवार चार बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने उक्त कार सवार को लाठी-डंडे से पीटकर न केवल घायल कर दिया बल्कि उसका पर्स तथा जरूरी कागजात के साथ आठ हजार रुपये भी छीन लिए। यह घटना यहां के त्रिभुवन चौक के समीप हुई। शोरगुल और चीख पुकार सुन कर मौके पर पहुंची पहलेजा ओपी की पुलिस ने इसी दौरान वहां एक चौकीदार के बेटा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि बोलेरो सवार दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। इस घटना में घायल मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत झिकटी गांव के प्रणव राज के बयान पर सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार सूचक अपने कार से एक साथी रोहित कुमार के साथ अपने घर कुढ़नी लौट रहा था। इसी दौरान रात लगभग दस बजे जेपी सेतु से बजरंगसेतु से छपरा हाजीपुर एनएच-19 पर ट्रकों का जाम लगा हुआ था। सूचक ने भी अपनी गाड़ी ट्रक के बगल में खड़ी कर दी। इसी बीच सामने से एक बोलेरो पर सवार चार युवक आये और बोलेरो खड़ी करने के बाद सूचक को साइड देने का इशारा किया। किन्तु वहां जाम लगने के कारण साइड देने की स्थिति नहीं थी। सूचक प्रणव ने बोलेरो सवार युवकों को दाहिने साइड से गाड़ी निकालने को कहा। इसी बात पर गुस्साए उन लोगों ने सूचक से अपनी कार का शीशा हटाने को कहा। कार का शीशा हटाते ही उनमें से एक ने चाबी निकाल ली और सूचक को कार से बाहर खींच कर पिटाई करने लगे। इसी क्रम में किसी ने उसका पर्स और जरूरी कागजात भी ले लिया। पर्स में आठ हजार रुपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, गाड़ी का ऑनर बुक आदि गायब कर दिए।
अभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में नागरिकता संशोधन बिल को बताया सराहनीय यह भी पढ़ें
इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दयानन्द सिंह ने बताया कि गिरफ्तार विनोद कुमार और सुजय कुमार दोनों रहीमपुर के रहने वाले हैं। दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार