मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे जीविका कैडर, लिया निर्णय

जागरण संवाददाता, सुपौल: बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक मंगलवार को स्थानीय बीबीसी कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की। अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हर मोड़ पर सरकार के साथ जीविका खड़ी रहती है। परंतु जीविका कर्मी के हठधर्मिता के कारण जीविका कैडर में काफी रोष व्याप्त है। जीविका कैडर अपने हक और हुकूक के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। हमारी एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। जल जीवन हरियाली के सभा में जीविका दीदी को ले जाना इन्हीं कैडरों पर है। सरकार के हर मंशा को पूरा करने के लिए हम जीविका कैडर दिन रात तैयार रहते हैं। परंतु हमें आज तक पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया है। साथ ही साथ समय पर मानदेय भी नहीं मिलता है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पंचसूत्रा के अलावा काम करने पर जो इंसेंटिव का प्रावधान है वह कहां चला जाता है यह हम लोगों को पता भी नहीं चल पाता है। समय रहते अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम जीविका कैडर मुख्यमंत्री से मिलकर जीविका में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। फिर भी बात नहीं बनती है तो 19 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला का पूरे बिहार में बहिष्कार किया जाएगा। बैठक को अजय कुमार, श्याम कुमार, हरिशंकर कुमार, पंकज कुमार मंडल, हरेराम राम, कमल पासवान, बास्की कुमार, संजय कुमार पासवान, रमेश कुमार, विजेंद्र कुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया।

जागरण विशेष::::::::::योजनाओं की भरमार फिर भी किसान लाचार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार