बैठक में मानव श्रृंखला बनाने के रूट चार्ट पर हुई चर्चा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर बैठक हुई । बैठक में मानव श्रृंखला के रूट चार्ट एवं अन्य बिदु पर चर्चा हुई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। मौके पर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी असलम अली सहित पंचायत स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी 6 जनवरी 2020 को बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में आगामी तीन जनवरी 2020 तक कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वैसे लाभार्थी जिन्होंने प्रथम किस्त की राशि ली है और अब तक आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है उसकी सूची मांगी गई। जिसमें मौजूद ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक द्वारा 277 लाभार्थियों की सूची दी गई। जिन्होंने प्रथम किस्त की राशि एक वर्ष पूर्व लिया है। बाबजूद उस किस्त के अनुरूप आवास निर्माण नहीं कराया गया। सभी 277 लाभार्थियों को मिशन मकर संक्रांति तहत उन सभी के प्रथम किस्त की ली गई राशि के अनुरूप आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड में चल रही अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिसमें सामाजिक सुरक्षा, नल जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि पर चर्चा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सभी पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

यूपी से होने वाली शराब की तस्करी पर पुलिस की नजर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार