झील में वोटिग की सुविधा से आकर्षित होंगे सैलानी : डीएम

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): डीएम राजेश मीणा सहित जिले के वरीय अधिकारी मंगलवार को पर्यटकों का मनोरम स्थल हवेली खड़गपुर झील पहुंचे। डीएम ने कहा कि नैसर्गिक नजारों से आच्छांदित खड़गपुर झील की प्राकृतिक छटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। उन्होंने आमलोगों से निर्भीक होकर पर्यटक स्थल झील का आनंद लेने की अपील की है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रशांत सीएच, डीटीओ रामाशंकर, एसपीजीआरओ विजय कुमार पांडेय, एसडीओ संजीव कुमार, डीसीएलआर इश्तेयाक अंसारी, डीएसपी पोलस्त कुमार, तारापुर डीएसपी रमेश कुमार, खड़गपुर बीडीओ उपेंद्र दास, टेटिया बंबर बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह आदि ने नौका बिहार का लुत्फ उठाया। इस दौरान नौका बिहार से अभिभूत डीएम ने कहा कि खड़गपुर झील में बोटिग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो सैलानियों का आकर्षण और भी बढ़ेगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार