25 प्रतिभागियों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

जहानाबाद। पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 पर अवस्थित डॉ मोहन पांडेय कंप्लेक्स में मंगलवार को सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यान विभाग संस्थान द्वारा संपन्न प्रशिक्षण में शामिल 25 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सागर माइक्रोनिक के तत्वावधान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक आरएन शर्मा ने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर संस्थान के सहायक निदेशक एसके वर्मा भी मौजूद थे। आयोजक व केंद्र प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है वे लोग 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक टैली आधारित प्रशिक्षण पाए थे। कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस कार्यक्रम में दो सप्ताह तक उद्यमिता विकास विषय तथा चार सप्ताह तक टैली एकाउंटिग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया था। इसके अलावा इसके अलावा सीएआईआईबीएम पटना के फैकल्टी एवं टैली एकाउंटिग के विशेषज्ञों ने भी उनलोगों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने भी अपने-अपने विषयों पर प्रस्तुति दी। अग्रणी जिला प्रबंधक ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए बैंकों की ओर से सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर श्री वर्मा ने प्रतिभागियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बधाई दिया और उनलोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना सभी संभावित एवं वर्तमान उद्यमों के लिए मजबूती के साथ खड़ी रहती है। प्रशिक्षण फैकल्टी सुनिल कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही समारोह का समापन हो गया।

गिरफ्तारी की मांग को ले माले ने निकाला आक्रोश मार्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार