रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया गरीबों के बीच कंबल का वितरण

जमुई। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खैरमा मुहल्ले में शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। महादलित समेत अन्य वर्ग के लोगों ने कंबल पाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान ने नामित लाभार्थियों को कंबल प्रदान करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य विपदा के समय आमजनों को कठिनाइयों से राहत दिलाना है। संस्था के सदस्य नि:स्वार्थ भाव से प्राकृतिक आपदा में मानव सेवा का कार्य कर मानवीय मूल्यों की रक्षा किए जाने के साथ उन्हें संकट से सुरक्षित करते हैं। जमुई जिला रेडक्रॉस सोसायटी इन्हीं आदर्शो को आत्मसात कर जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान कर रहा है। मौके पर जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को भी एसडीओ ने सुना और साथ ही इसके निदान किए जाने का आश्वासन दिया। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था ने भीषण शीतलहर से निजात दिलाने के उद्देश्य को लेकर जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।

सिर में पांच गोली मारकर अपराधियों ने कपिलदेव की कर दी हत्या यह भी पढ़ें
उन्होंने लाभार्थियों को नामित कर उन्हें कंबल दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी इंसान को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए कटिबद्ध है। लोक अभियोजक सह अधिवक्ता शिशिर कुमार दुबे ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका मिशन मानवीय जिदगी व सेहत को बचाना है। उन्होंने संस्था में कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर सदस्य सह अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद, कुमारी श्यामा पांडे, डीडी वर्मा, डॉ. निरंजन कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने कंबल वितरण शिविर में हिस्सा लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार