नववर्ष के जश्न की तैयारी पूरी

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : नववर्ष 2020 के आगमन को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह है। नववर्ष का स्वागत करने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। तारापुर में कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है, परंतु पड़ोस के बांका जिला अंतर्गत हनुमाना डैम, खड़कपुर अनुमंडल का खड़कपुर झील, ऋषिकुंड, भीमबांध आदि जगहों पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। बड़ी संख्या में वैसे लोग भी हैं, जिनका मानना है कि अंग्रेजी कैलेंडर पर आधारित नववर्ष है, परंतु उसका सम्मान करेंगे। इस अवसर पर अपने घरों में सत्यनारायण कथा का आयोजन तथा मां तिलडीहा मंदिर में दर्शन तक सीमित रहेंगे।

खून के अभाव में 10 वर्षीय प्रीति की हुई मौत यह भी पढ़ें
मांसाहारी आइटम की डिमांड काफी अधिक है। इस व्यवसाय से जुड़े लोग वर्ष के पहले दिन अच्छा व्यवसाय के प्रति आशान्वित भी हैं। बकरा, मुर्गा अंडा का बाजार सज गया है। गरीब और प्याज की महंगाई का असर नव वर्ष में देखने को नहीं मिलेगा। वही राज रसोई , रिचार्ज रेस्टोरेंट , मुखिया जी का ढाबा, फूड प्लाजा आदि में नव वर्ष को लेकर अलग अलग डिश तैयार किए जा रहे हैं। चिकन बिरयानी, मटन हांडी, जैसे मांसाहारी व्यंजन के साथ-साथ मसाल डोसा, पुलाव, रसमलाई, घीवर जैसे लजीज व्यंजन भी आगंतुकों के लिए बनाए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार