11 को पांच केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

छपरा। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठी में प्रवेश के लिए शहर के पांच केंद्रों पर 11 जनवरी को जांच परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा में 2646 परीक्षार्थी शामिल होगे। जिसकी तैयारी को ले मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधक के साथ तैयारियों की समीक्षा की। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन किये है, वे अपना प्रवेश पत्र आनलाइन भी प्राप्त कर सकते है। जिन विद्यार्थियों के फार्म जवाहर नवोदय विद्यालय में भरे गए हैं, वे अपने प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय देवढ़ी दरियापुर से प्राप्त कर सकते हैं। डीईओ ने बताया कि जवाहर नवोदय के प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थी हॉल में मोबाइल और कैलकुलेटर सहित किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लेकर नहीं आ सकते है। परीक्षा के दौरान वीक्षकों के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। इनसेट :


शहर के इन पांच केंद्रों पर होगी जेएनवि की प्रवेश परीक्षा
-लक्ष्मी नारायण ब्रह्ममण उच्च विद्यालय, छपरा - 569
-जिला स्कूल, छपरा - 548
-आर्य कन्या मिश्री लाल उच्च विद्यालय, छपरा - 473
गति पकड़ने लगी मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी यह भी पढ़ें
- राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा -598
-लोकमान्य उच्च विद्यालय, छपरा - 458
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार