पीके की सुशील मोदी पर बोलने की हैसियत नहीं : राजीव रंजन

बिहारशरीफ : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर प्रशांत किशोर के हमले पर पलटवार करते हुए भाजपा के राज्य प्रवक्ता राजीव रंजन ने उन्हें मर्यादा न भूलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पर अमर्यादित बयान देने वाले पीके यह जान लें कि वह दस जन्म लेकर भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते। वास्तव में पीके सरीखे लोग पैसे लेकर नारा लिखने और पोस्टर बनाने वाले हैं। सब जानते हैं कि प्रशांत किशोर जैसे नेताओं की कोई अपनी राजनीतिक विचारधारा नहीं होती है। इन जैसों का पैसा ही ईमान होता है और पैसा ही इनकी विचारधारा होती है। यह उस भाड़े की गाड़ी की तरह हैं, जिसका भाड़ा देकर कोई भी उसकी सवारी कर सकता है। पिछले कुछ वर्षों में इनकी राजनीति देखें तो जदयू में रहने के बावजूद यह पैसे लेकर कई दूसरे दलों का जयकारा लगा चुके हैं। पैसों के प्रति इनकी प्रतिबद्धता ऐसी है कि दिल्ली में वह अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर आम आदमी पार्टी का प्रचार करने का एलान कर चुके हैं। इसके अलावा इनके आजकल के बयानों को देखे तो जिस तरह से यह भाजपा की खिलाफत और राहुल गांधी को धन्यवाद दे रहे हैं, उससे सा़फ पता चलता है कि इनकी अंदर ही अंदर कांग्रेस से कोई गुप्त डील हो चुकी है। इनकी मंशा है कि किसी तरह एनडीए में दरार पड़े और इनके 'आजकल के असली मालिकों' का रास्ता सा़फ हो। प्रशांत किशोर भले ही नारे गढ़ने और पोस्टर बनाने के खिलाड़ी हों लेकिन बिहार और यहां की जनता के बारे में उनकी जानकारी शून्य है। पीके यह जान लें कि जब उनके 'असली मालिक' जदयू-भाजपा का गठबंधन नहीं तोड़ पाए तो वह किस खेत की मूली हैं। वह यह जान लें कि एनडीए गठबंधन अटूट है और इसे रोकने की उनकी सारी कोशिशों के बावजूद 2020 में पहले से भी ज्यादा प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए सरकार बिहार की सत्ता में बरकरार रहेगी।

मां परमेश्वरी देवी की पुण्य तिथि पर आज कल्याणबिगहा आएंगे सीएम नीतीश कुमार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार