दरधा नदी की सफाई का निर्णय

जहानाबाद। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मुख्य पार्षद सविता देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत पिछले बैठक की संपुष्टि पर विचार विमर्श से प्रारंभ हुआ। इस मौके पर सेवानिवृत कर्मियों को षष्ठम वेतनमान पुनरीक्षण से पेंशन भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान सब्जी मंडी में विक्रेताओं से दैनिक वसूली में सक्रियता से पहल करने का निर्णय लिया गया। बकाए टैक्स की वसूली को लेकर शिविर लगाकर लोगों को प्रेरित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में दरधा नदी में शहर के कुड़े कचरे के कारण बदहाल होती स्थिति पर भी गंभीरता से विचार किया गया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जगह-जगह पर नदी को साफ सूथरा कराने का निर्णय लिया । खासकर दरधा नदी में ठाकुरवाड़ी पुल से सोइया घाट तक विशेष सफाई पर आवश्यकता जताई गई। अंबेदकर नगर तथा पटना-गया एनएच-83 पुल के समीप व्याप्त गंदगी की सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाने पर विचार विमर्श हुआ। मौके पर सदस्यों द्वारा कई जनहित की समस्याओं को सदन के पटल पर रखा गया। जिसपर सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कई योजनाओं पर कार्य करने की जरूरत बताई गई। जिसे अंतत: सदन से स्वीकृति प्रदान किया गया। इस दौरान पूर्व में चयनित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने पर चिता जाहिर करते हुए सदस्यों ने इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की बात कही। बैठक में मौजूद स्थानीय विधायक कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव ने शहर में नियमित साफ-सफाई संचालित किए जाने की आवश्यकता बताया। जिसपर सदन में व्यापक पहल करने की सहमति दी। विधायक ने कहा कि किसी भी वार्ड में नली गली समेत अन्य मामूली समस्याओं को नगर परिषद के माध्यम से हल किया जाए। जहां कहीं भी मेरी जरूरत होगी मैं समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।मौके पर मुख्य पार्षद ने सभी सदस्यों को योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी सहयोग से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं जिस वार्ड में उपलब्ध हो उसे सदन में रखा जाए। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, उपमुख्य पार्षद कृष्णा कुमार गुप्ता समेत अन्य सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। बैठक में पारित प्रस्तावों की प्रतिलिपी अन्य अधिकारियों के बीच भेजा गया।

करंट की चपेट में आने से वृद्ध मजदूर की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार