बीएचयू में भागवत पुराण पर व्याख्यान को आचार्य भारत भूषण आमंत्रित

बक्सर : भागवत पुराण में वर्णित मानवीय ज्ञान पर सात दिवसीय कार्यशाला में विशिष्ट व्याख्यान देने के लिए भागवत कथा के मर्मज्ञ आचार्य भारत भूषण पांडे को आमंत्रित किया गया है। काशी हिदू विश्वविद्यालय के भारत अध्ययन केंद्र वाराणसी के संयोजक सदाशिव कुमार द्विवेदी ने अपने पत्र में कहा है कि प्राचीन भारतीय ग्रंथों में संचित ज्ञान को नई पीढ़ी के विद्वानों तथा शिक्षकों में तार्किक रूप से समझाने हेतु अकादमिक विमर्श होता रहता है।

इसी योजना के तहत अगले वर्ष अप्रैल के प्रथम सप्ताह में भागवत पुराण पर 7 दिनों तक चलनेवाले कार्यशाला में आचार्य भारत भूषण पांडे को विशिष्ट व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। स्थानीय प्रखंड के पुछारी गांव निवासी आचार्य पांडे ने बताया कि भागवत महापुराण ज्ञान विज्ञान का भंडार है और इसके ज्ञान को समझने वाला व्यक्ति अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि भारत अध्ययन केंद्र का यह सराहनीय प्रयास है।
टुड़ीगंज से कृष्णाब्रह्मा बाजार तक जाम से राहगीर हलकान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार