सड़क दुर्घटना में निजी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक की मौत, दो घायल

दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर  सड़क दुर्घटना में निजी बैंक के सासाराम के क्षेत्रीय प्रबंधक की मौत हो गई, जबकि उनके वाहन में मौजूद चालक समेत दो अन्य घायल हो गए। मृतक का नाम गिरींद्र कुमार (55) बताया गया है, जो सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। मंगलवार को रात के करीब 8:00 बजे मोहनियां से सासाराम लौटने के दौरान उनकी हुंडई कार को विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी थी। घायल चालक का नाम ललन जी चतुर्वेदी बताया गया है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के राजपुर नेवरी गांव के निवासी बताए जाते हैं। वाहन पर सवार सहारा इंडिया के ही कर्मी विवेकानंद गुप्ता को भी हल्की चोटें आई हैं, जो लखीसराय के निवासी बताए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मोहनियां के लक्ष्मी मैरिज हॉल में सहारा इंडिया परिवार की बैठक थी, जिसमें रांची व गया से आए अधिकारियों के अलावा सासाराम के क्षेत्रीय प्रबंधक व 11 शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। शाम को बैठक समाप्त होने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक को कंपनी संबंधी कार्य निपटाने में अंधेरा हो गया। जिसके बाद वे हुंडई कार से रवाना हुए। बताया जाता है कि कुदरा में थोड़ी देर रुक कर उन लोगों ने एक लाइन होटल में चाय पी। जिसके बाद सासाराम के लिए पुन: रवाना हो गए। रास्ते में खुर्माबाद पुल पर रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत उनकी कार को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद एनएचएआइ की पेट्रोलिग टीम के द्वारा हताहत हुए लोगों को कुदरा पीएचसी में पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार किया गया। हाइवे पेट्रोलिग टीम के रामाशीष सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो के गलत दिशा से आ जाने के चलते दुर्घटना हुई, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव का सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है, जबकि स्कॉर्पियो का चालक फरार हो चुका था। दुर्घटना से सहारा इंडिया परिवार से जुड़े लोगों में शोक व्याप्त है।

दुर्गावती जलाशय परियोजना पर पिकनिक मनाने लोगों की जुटी भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार