नए साल में थ्री स्टार रिसॉर्ट में रह सकेंगे वीटीआर आने वाले पर्यटक

बेतिया। अब वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में टाईगर सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को ईको हट आरक्षित होने की स्थिति में होटल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें नेपाल जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। नए साल में वाल्मीकिनगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस थ्री स्टार रिसॉर्ट (सैरगाह) की सुविधा उन्हें मिल जाएगी। जिलाधिकारी डा. निलेश रामचन्द्र देवरे ने सोमवार की रात इसका उद्घाटन किया। डीएम डा. देवरे ने बताया कि इस रिसॉर्ट के प्रारंभ होने से वाल्मीकिनगर में पर्यटकों के आने की संख्या में बढ़ोतरी होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस निजी क्षेत्र के रॉयल वाल्मीकि रिसॉर्ट के 8 कमरे सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रिसॉर्ट से पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही पर्यटकों के लिए यहां जंगल सफारी की भी व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले सैलानियों को यह रिसॉर्ट काफी आकर्षित करेगा। जिलाधिकारी ने रिसॉर्ट के प्रबंधक बुटलु सिंह के कार्यों की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वीटीआर में राज्य, देश और विदेशों से सैलानियों का आगमन निरंतर हो रहा है। सैलानियों को इस रिसॉर्ट के प्रारंभ होने से काफी सुविधाएं मिलेंगी। रिसॉर्ट के प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बम्बू हट, सुईट सहित वाल्मीकिनगर गेस्ट हाउस की व्यवस्था की गई है। कई बार पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने से स्थानीय होटलों में कमरा खाली नहीं रहता है। जिस वजह से पर्यटकों को नेपाल की तरफ ठहरने के लिए जाना पड़ता था। इसी के मद्देनजर इस अत्याधुनिक रिसॉर्ट को बनवाया गया है। इसके शुरू होने से पर्यटकों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।, उन्हें सारी सुविधाओं से लैस रिसॉर्ट स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है।


इनसेट
नए साल में जिले में दिखेंगे दस बदलाव
* शहरवासियों को तीन मेगा सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात। छह माह में छावनी, तीन लालटेन, तीन लालटेन हरिवाटिका एवं छावनी तेल डिपो बानूछापर सड़कें बनकर होंगी तैयार।
रेलवे के अंडरपास के कार्य में अब नहीं होगी कोई परेशानी यह भी पढ़ें
* 2000 क्षमता वाला प्रेक्षागृह का निर्माण कार्य होगा पूरा।
* राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य होगा पूर्ण।
* मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगी एमआरआइ की सुविधा।
* छावनी में रेल ओवर ब्रिज का मिलेगा तोहफा।
* उद्यमियों एवं स्वरोजगार से जुड़े प्रशिक्षण के लिए विशाल प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण कार्य होगा पूरा।
* मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी स्नाकोत्तर कक्षाओं में पढ़ाई।
* शहर के रामलखन सिंह यादव कालेज में शुरू होगी स्नातकोत्तर कक्षा में पढ़ाई।
* उदयपुर वन आश्रणी में पतरखा की ओर खोले जाएंगे प्रवेश द्वार।
* वीटीआर आने वाले पर्यटकों को बेतिया से मुहैया कराई जाएगी बस सेवा।
* जिले में 772 जलकरों का होगा जीर्णोद्धार।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार