बुधमा के ग्रामीणों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मधेपुरा। जबरन फसल काटकर खेत पर कब्जा करने व मारपीट के एक मामले को लेकर सदर थाना क्षेत्र के बुधमा गांव के लोगों ने एसपी से शिकायत की है। एसपी को दिए आवेदन में सरपंच राजेंद्र राम,मु. रिजवान, चीकू कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव, अमरदीप कुमार यादव, जयाउद्दीन, रंजीत पासवान, मु. आजम, मु. वसीम, मु. नौशाद, मनोज यादव, मु. जुबैर, मु. तैयब, मु. इरफान, मु. तनवीर, मु. बाबुल, मु. अकबाल, मु. आरीफ, मु. जुबैर, मु. मजकम, बाबुल यादव, मु. मजूर आलम, नवीन कुमार, चंद्र नारायण यादव, लव कुमार, सागा कुमार, सनोज कुमार यादव, दिलीप ठाकुर, केशव ठाकुर, श्याम लाल यादव, मनोज कुमार ठाकुर, राधे ऋषिदेव, जवाहर ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने गांव के ही अशोक यादव, राजेश यादव ऊर्फ गोखुल, बुचाय यादव, कलेंद्र यादव, प्रवीण कुमार, सतेंद्र कुमार, संजय कुमार, सचेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, मिथिलेश कुमार पर जबरन मारपीट करने, फसल काट लेने, खेत जोत लेने एवं बात-बात पर लोगों को मारने की धमकी देने व दहशत फैलाने की बात कही है। इन लोगों के विरूद्ध सदर थाना एवं भर्राही ओपी में कई मामला भी दर्ज होने की बात कही है। वहीं आरोपियों पर पंचायत के मुखिया एवं सरपंच सहित अन्य लोगों की हत्या करने का साजिश रचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एसपी से मामले की त्वरित जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

परमात्मा सर्वत्र है, हर जगह है अस्तित्व : काग बाबा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार