यंग इंडिया ने संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

दरभंगा। मंगलवार को कर्पूरी चौक के पास यंग इंडिया अगेंस्ट सीएए, एनआरसी व एनपीआर के बैनर तले विभिन्न छात्र-युवा संगठनों ने नववर्ष के संकल्प के रूप में संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर संविधान बचाने की शपथ ली। वक्ताओं ने कहा कि यंग इंडिया सीएए-एनपीआर और एनआरसी थोपने वाली सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी। कहा कि ट्रिपल पॉलिसी अनिवार्य रूप से विभाजनकारी और संदिग्ध है। पूर्वोत्तर के संदर्भ में सीएए असम समझौते का उल्लंघन करता है और स्वदेशी लोगों की हितों को भी खतरे में डालता है। पूरे भारत में सीएए-एनपीआर-एनआरसी ने कई आम लोगों को विशेष रूप से गरीबों, अल्पसंख्यकों और अन्य वंचित वर्गों को परेशान करने, निशाना बनाने और विस्थापित करने की धमकी दी है। कार्यक्रम में आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार, मयंक कुमार यादव, मो. तालिब, मो. सहाबुद्दीन, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव, रोशन कुमार दीपक, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान, सचिव ज्ञानेंद्र पासवान आदि शामिल थे।

एनआरसी को ले विपक्षी पार्टियां देश को कर रही गुमराह यह भी पढ़ें
-------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार