अलग अलग अंदाज में लोगों ने नये वर्ष का किया स्वागत

संसू.,जोकीहाट,(अररिया):जोकीहाट प्रखंड वासियों ने अलग अंदाज में नये साल का स्वागत किया। कुछ लोग सुबह उठकर नहा धोकर मंदिरों में पूजा अर्चना की तो मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों में पहुंच कर नमाज अदा करते हुए अमन और तरक्की की दुआ मांगी। वहीं युवाओं की टीम विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर नये वर्ष का स्वागत किया। जोकीहाट के युवाओं में विक्की, लड्डू, राजा, इमरान, शाहजहां आदि ने बताया कि नये साल पर अधिक से अधिक खुशी ढूंढने लोग अलग अलग हिल स्टेशन गये हैं। युवाओं की टोली दार्जिलिग, मिरीक, कर्सियांग, सिलीगुड़ी आदि पहाडी स्पाट पर पर नये वर्ष का आनंद लेने गये। वहीं बुजुर्गों का कहना है कि नये साल की शुरुआत अल्लाह की इबारत से होनी चाहिए ताकि पूरे साल आप पर उपरवाले की दुआ बनी रहे। उधर बच्चों की टोली भी गांव और नदी, तालाब के किनारे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए नये साल का मजा लिया। इस अवसर पर बकरा, कनकई, परमान नदियों के किनारे भी बड़ी संख्या में युवा पहुंच कर पिकनिक का आयोजन किया। वहीं जहानपुर गांव और हरदार गांव के युवाओं ने क्रिकेट मैच खेलकर प्रथम दिन की शुरुआत की।

देर रात आतिशबाजी व सुबह मंदिर में पूजा अर्चना कर किया नववर्ष का स्वागत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार