धान अधिप्राप्ति के लिए कल होगी टास्क फोर्स की बैठक

सिवान। खरीफ विपणन मौसम 2018-19 के लिए जिले में टास्क फोर्स की बैठक अभीतक नहीं हो पाई थी। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक होगी। बैठक के बाद धान अधिकप्राप्ति कार्य में तेजी आने की संभावना है। क्योंकि बैठक के बाद खरीद करने वाले पैक्सों की संख्या बढ़ जाएगी। गौर करने वाली बात है कि इस वर्ष सहकारिता विभाग द्वारा इस सीजन में 40 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 76 पैक्सों की सूची तैयारी की गई है। और भी 50 से 60 पैक्सों का चयन खरीदारी के लिए किया गया है। लेकिन टास्क फोर्स की बैठक में अनुमोदन होना बाकि है। इस समय खरीदारी में नमी बाधा उत्पन्न कर रही है। बावजूद इसके 150 एमटी से अधिक धान की खरीदारी की जा चुकी है। पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्ष खरीदारी के लिए लक्ष्य का 40 फीसद सीसी लिमिट बैंक से करने की मांग कर रहे हैं। इस वर्ष धान का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 18 सौ 15 रुपया प्रति क्विटल निर्धारित है। दो सौ क्विटल रैयत व 75 क्विटल गैर रैयत किसान से धान खरीद की सीमा है।

सात फरवरी को होगा निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन यह भी पढ़ें
धान बेचने को इच्छुक किसानों को विभाग की साइट पर ऑनलाइन निबंधन कराना अनिवार्य है। बिना निबंधन के धान की खरीदारी वे नहीं कर सकते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार