मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले दुरुस्त हुईं सड़कें

बेगूसराय : मुख्यमंत्री के चार जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को ले जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। डीएम, डीडीसी से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी न सिर्फ रोज-रोज कार्यक्रम स्थल एवं योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। बल्कि अधिकारी व कर्मचारी सादपुर पूर्वी पंचायत में कैंप भी किए हुए हैं। स्थल पर तैयारी का साफ झलक भी दिखने लगा है। पौधों की हुई है रंगाई : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले बलिया के एनएच 31 जानीपुर ढाला से सादपुर गांव तक पुरानी ग्रामीण सड़क को दुरुस्त किया गया है। वहीं सड़क किनारे लगे पौधों की रंगाई भी की गई है। जिससे सड़क का सौंदर्यीकरण देखने लायक हो गया है। इसके अलावा सादपुर गांव में सीएम के उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए बनी करीब दो किलोमीटर सड़क के दोनों किनारे पुराने पेड़ों को तो दुरुस्त किया ही गया है। सड़क किनारे बांध व फ्लैंक में ईंट का दीवार भी बनाया जा रहा। यहां पोखर निर्माण को अंतिम रूप देने के लिए चार जेसीबी व कई ट्रैक्टर लगाए गए हैं। पानी के लिए टंकी निर्माण का कार्य भी यहां चल रहा है। 617 घरों लगा मीटर : मुख्यमंत्री के आगमन को ले विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन व मीटर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक 617 घरों में मीटर लगाने का कार्य किया गया है। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह, कनीय विद्युत अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि करीब 250 लोगों को नए कनेक्शन व 20 लोगों को कृषि कनेक्शन दिया गया है। कार्यक्रम को ले विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पैक्स भवन व सार्वजनिक कार्यालयों का रंग- रोगन कर चकाचक किया गया है। कुछ क्षण रुकने के लिए बना कुटिया : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुछ मिनट यहां रुक भी सकते हैं। उनके रुकने के लिए भ्रमण स्थल के समीप ही एक कुटिया बनाया गया है। जहां वे अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा भी कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम जल जीवन हरियाली को लेकर लगे पेड़-पौधे के साथ गांव का भ्रमण करते रास्ते मे पड़ने वाले कुआं, तालाब आदि का जायजा लेते हुए कुटिया में पहुंचेंगे। यहां कुछ मिनट रुककर समीक्षा करने के साथ गंतव्य को रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीण भी सहयोग में जुटे हुए है। मुख्यमंत्री के स्वागत में तोरण द्वार भी बनाया जा रहा है। बरबीघी तक से भी लोगों के आने की संभावना है। बुधवार को एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, एएसपी अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष सुदीन राम, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी ने भी कार्य का जायजा लिया। तीसरी बार सीएम आ रहे हैं बलिया अनुमंडल : बलिया अनुमंडल क्षेत्र अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा जहां दस वर्ष के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह तीसरा कार्यक्रम होने वाला है। 9 फरवरी 2009 को बलिया के बरबीघी गांव में विकास यात्रा के दौरान यहां कैबिनेट की पहली बैठक के साथ ही जनता दरबार का आयोजन हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने बरबीघी, कसबा, हुसैनीचक गांव का भ्रमण कर वहां के रहन- सहन और विकास कार्यों का जायजा लिया था। यहां कैबिनेट की पहली बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगाई थी। मुख्यमंत्री ने राजधानी से बाहर इस गांव में कैबिनेट की पहली बैठक कर बरबीघी गांव को ऐतिहासिक बना दिया था। उसके बाद छह जनवरी 2018 को बरबीघी गांव में ही समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पहुंचे थे। इस क्रम में नूरजमांपुर पंचायत के आंबेडकर नगर में सात निश्चय योजना के तहत हुए कार्यों का घर- घर जाकर जायजा लिया था। अब जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री तीसरी बार अनुमंडल क्षेत्र के साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत सादपुर पूर्वी पंचायत में चार जनवरी को आने वाले है।

नशे की हालत में दहशत फैला रहा अपराधी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार