अभाविप ने विद्यालय प्रांगण में किया पौधारोपण

कटिहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बलरामपुर इकाई प्रखंड संयोजक विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में प्लस टू उच्च विद्यालय बी बलरामपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर दर्जनों फलदार पौधे लगाए गए। मौके पर अभाविप के नगर मंत्री मंटू सिंह, नगर मंत्री सोनू महतो, कला मंच प्रमुख श्याम सुंदर महतो, मीडिया प्रभारी राजा मलिक, रवि मलिक, अशोक ठाकुर, धर्मेंद्र महतो आदि मौजूद थे। इस अवसर पर संयोजक कुशवाहा ने कहा कि लोग अंधाधुंध वृक्ष की कटाई कर प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर हम एक वृक्ष को काटते हैं तो उसके एवज में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पर्यावरण संतुलन के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। वहीं नगर मंत्री मंटू सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित, समाज हित एवं देश हित में कार्य करती है। प्रकृति की रक्षा के लिए अभाविप लगातार कार्य करती रही है। वृक्ष से ही हमारा पर्यावरण सुरक्षित है। जिस तरह हमारे पूर्वजों ने हमें प्रकृति सौंपा है उसी तरह हमें भी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण सुपुर्द करने की कोशिश करनी चाहिए। परिषद के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की।

ठाकुरगंज क्षेत्र का होगा चहुमुंखी विकास : विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार