हथियार के बल पर लूटी गई बीज लदी पिकअप बरामद, छापेमारी जारी

दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 पर 27 दिसंबर को हथियार के बल पर लूटी गई बीज लदी पिकअप वैन को पुलिस ने समस्तीपुर के वारिसनगर से बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके निशानदेही पर अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह कल्याणपुर के रहने वाले एक शख्स से गाड़ी की खरीद की है। वह लूट की घटना में शामिल होने से इन्कार किया है। बताया कि वह टेंट हाउस का मालिक है। हालांकि, पुलिस उसके निशानदेही पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो दिनों से छापेमारी कर रही है। लेकिन, घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बता दें कि पटना के फतुहा थाना सौदागर कोठी निवासी महेंद्र प्रसाद की पिकअप वेन पर बीज लेकर चालक व पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर नया टोल निवासी रामचंद्र दास मधुबनी जा रहा था। वह महाराष्ट्रा हाई ब्रिड सीड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड रानीपुर पैजावा से 65 बोरा बीज लेकर चला था। मुजफ्फरपुर जिला के गयाघाट एवं बेनीबाद के बीच लाइन होटल पर आराम करने के बाद चालक 27 दिसंबर की सुबह चार बजे मधुबनी के लिए रवाना हुआ। इसी बीच शोभन के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो से पीछा कर ओवरटेक किया और चाबी व मोबाइल छीनकर चालक को हथियार के बल पर सड़क के नीचे खेत में खड़ा रहने को कहा। इसके बाद बीज लदी पिकअप वैन लेकर दरभंगा की ओर फरार हो गया। थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने बताया है कि अभी मामले की जांच चल रही है। बता दें कि पुलिस ने टॉल प्लाजा के कई सीसीटीवी कैमरे को ख?ंगालकर गाड़ी तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है।

यंग इंडिया ने संविधान की रक्षा का लिया संकल्प यह भी पढ़ें
-------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार