राज्यसभा सांसद से ट्रेन के ठहराव की मांग

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व टाल क्षेत्र जाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा है। समाजसेवी कृष्णमोहन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार सिंह, रामप्रवेश कुमार, सुजीत कुमार, अमरेश कुमार अनीस, संजय कुमार, जनार्दन सिंह आदि ने सांसद को दिए ज्ञापन में बड़हिया रेलवे स्टेशन पर 12023-12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12369-12370 कुंभ एक्सप्रेस, 13009-13010 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस एवं 12331-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। साथ ही बड़हिया टाल क्षेत्र में बड़े वाहनों के आवागमन के लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग की है। जिससे कि बड़हिया प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा हो।

भाजपा की बैठक में बूथ कमेटी व सीएए पर चर्चा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार