पटना-पूणे एक्सप्रेस में लगेंगे तीन अतिरिक्त कोच

आरा। पूणे जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर से मिली जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त कोचों में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच तथा शयनयान श्रेणी के दो कोच शामिल होंगे। ये कोच इन ट्रेनों में स्थाई रूप से लगेंगे। आगामी 17 जनवरी से पुणे से खुलने वाली इस ट्रेन में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। जबकि 19 जनवरी से पटना से खुलने वाली इस ट्रेन में भी यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल इन ट्रेनों में कुल 12 कोच की सुविधा है, जिसमें अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के सात, सामान्य श्रेणी के दो, एसएलआर के दो एवं पैंट्रीकार के एक कोच समेत कुल 15 कोच की सुविधा मिलने लगेगी।

भतीजे को गोली मारने के मामले में रिटायर्ड फौजी को जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार