दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दुकानदार की मौत, दो घायल

सिवान। बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार के माली मोड़ पर बुधवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक घायल की मौत इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नूराहाता निवासी मुन्ना सैफी के 32 वर्षीय पुत्र सैफी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में मननपुरा निवासी इमामुद्दीन सैफी के पुत्र साजिद अली व गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के माधवा लाल के मठिया निवासी दीपक कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि हासिल सैफी अपनी बाइक से अपने साले साजिद अली के साथ मन्नपुरा जा रहा था। इसी दौरान बड़हरिया की ओर से आ रहे बाइक से सीधी टक्कर हो गई। आमने सामने की टक्कर में हासिम सैफी, साजिद अली व दीपक कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया था। लेकिन गंभीर रूप से घायल हासिल सैफी की रास्ते में हीं मौत हो गई। वहीं घायल हासिल सैफी का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। जबकि घायल दीपक कुमार के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र लेकर चले गए। इधर हासिम की मौत की खबर मिलते हीं परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरे गांव में कोहराम मच गया। हासिम की पत्नी शकीला खातून व मां अमना खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। शकीला बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। बता दें कि हासिम को एक चार वर्षीया पुत्री गुलअफ्शा व दो वर्षीय पुत्र रेहान है। हासिम सैफी पान की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

मुकेश का शव पहुंचते ही मचा कोहराम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार