बीएसएफ जवान के गुम, प्राथमिकी

किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र के खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात जवान के आश्चर्यजनक रूप से गायब हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बीएसएफ अधिकारी के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि बीएसएफ के द्वारा जवान के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। जिसके आधार पर खोजबीन की जा रही है।

बतातें चलें कि जवान के गुमशुदगी के मामले का खुलासा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब जवान से मिलने उसके परिजन सेक्टर हेडक्वार्टर पहुंचे। जहां उन्हें जवान के बुधवार रात से गायब होने की जानकारी दी गई। परिजनों ने बताया कि 135 वीं बटालियन का जवान जाबेर अंजुम पिता मो. अजमतुल्ला, उत्तराखंड के धनकट, उधमसिंह नगर निवासी हैं तथा पारिवारिक कारणों से विगत कई दिनों से तनाव में था और नौकरी छोड़ने की भी मंशा जाहिर किया था। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन उससे मिलने और समझाने के लिए किशनगंज रवाना हो गए। लेकिन बुधवार रात 10.27 बजे जाबेर ने उन्हें गोली लग जाने से घायल होने की जानकारी दी। जिससे परिजन काफी घबरा गए। गुरुवार सुबह हेडक्वार्टर पहुंचने पर जाबेर उन्हें गायब मिला। परिजनों ने बताया कि जाबेर 16 वर्ष पूर्व बीएसएफ में भर्ती हुआ। 12 वर्ष पूर्व शादी के बाद वह परिजनों से अलग रहने लगा। उसने बैंक से भारी कर्ज लेकर मकान खरीदा, जिसकी किस्त अदा करने में उसे प्रति माह मोटी रकम चुकानी पड़ती थी। जिससे वह इन दिनों डिप्रेशन का शिकार जैसा व्यवहार करने लगा।
महावीर प्रसाद की मनाई गई जयंती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार