चौबीस घंटे के अंदर फटी टंकी बदलकर लगाई गई नई टंकी

गोपालगंज : अब मांझा प्रखंड की मांझा पूर्वी पंचायत के वार्ड सात के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सप्लाई मिलने लगी है। मंगलवार की शाम नल जल योजना का काम पूरा होने के बाद पानी की सप्लाई चालू किया गया था। लेकिन पानी की सप्लाई चालू करते ही टंकी फट गई। जिसकी चपेट में आने से आपरेटर घायल हो गए थे। इसके बाद पानी की सप्लाई बंद कर दिया गया। दैनिक जागरण में गुरुवार के अंक में नल जल की खुली पोल,चालू करते ही फट गई टंक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए मुखिया ने टंक फटने के 24 घंटे के अंदर ही संवेदक से फटी टंकी को बदल कर नई टंकी लगवा कर पानी की सप्लाई चालू कर दिया।

युवकों ने दुकानदार पर हमला कर 1.20 लाख रुपये लूटे यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि मांझा पूर्वी पंचायत के वार्ड सात में 11 लाख रुपये की लागत से नल जल योजना के तहत काम कराया गया। लेकिन कार्य एजेंसी ने घटना व कमजोर टंकी लगा दिया। काम पूरा होने के बाद मंगलवार की शाम पानी की सप्लाई चालू किया गया। लेकिन पानी की सप्लाई चालू करते ही टंकी फट गई। टंक फटने से आपरेटर चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल पानी सप्लाई बंद कर दिया गया था। लेकिन इस बीच दैनिक जागरण में शुक्रवार के अंक में यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद स्थानीय मुखिया अशोक कुमार हरकत में आ गए। उन्होंने कार्य एजेंसी के ठीकेदार का तत्काल नई टंकी लगाने को कहा। मुखिया के कहने पर टंकी फटने के 24 घंटे के अंदर ही ठेकेदार ने फटी टंकी को बदल कर नई टंकी लगावा दिया। इसके बाद मुखिया ने पानी की सप्लाई को चालू करा दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार