जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में आंदोलन पर चर्चा

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सुपौल की विस्तारित बैठक गुरुवार को संघ के अध्यक्ष डॉ. बिदेश्वर मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के निर्देशानुसार नियोजित शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित मांग समान काम का समान वेतन हेतु आगामी 15 जनवरी को स्थानीय हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में जिला अधिवेशन कर आगामी आंदोलन का बिगुल फूंकने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कुमार झा ने कहा कि हमें हर हाल में 31 जनवरी से पूर्व विभिन्न स्तरों पर सांगठनिक सम्मेलन करते हुए जिला अधिवेशन कर ससमय राज्य को प्रतिवेदित करना है। बैठक को प्रमंडलीय सचिव परमेश्वरी यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में जिला सचिव दीपक कुमार, पूर्व जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद, मूल्यांकन सचिव मिश्री लाल यादव के अलावा अनुमंडल सचिव वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार दिनकर, त्रिपुरारी शरण सिंह, सुमन सौरव के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, सचिव आदि उपस्थित थे।

लोक शिकायत पदाधिकारी ने डीपीओ के विरुद्ध की कार्रवाई की अनुशंसा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार