आपसी सहयोग के आधार पर लाभान्वित हो सकते हैं किसान

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के कोचहासा के पैक्स अध्यक्ष अभिन्न कुमार ने गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया। आम सभा में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए । आम सभा की अध्यक्षता करते हुए पैक्स अध्यक्ष ने उपस्थित सभी मतदाताओं को निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा पैक्स को जो भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी उसे किसानों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा ने कहा कि पैक्स की योजना आपसी सहयोग के लिए बनाई गई है ।आपसी सहयोग के आधार पर पैक्स से किसान लाभान्वित हो सकते हैं ।यह योजना न सिर्फ धान खरीद करने या जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाने के लिए है बल्कि यह किसानों को सुविधा और उन्हें समृद्ध बनाए जाने के लिए योजना बनाई गई है ।जो पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं वे किसानों का नेतृत्व करते हैं और सरकार के द्वारा दी गई सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाते हैं ।उन्होंने पैक्स अध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी ।साथ ही साथ किसानों को भी बधाई दी ।अवकाश प्राप्त सहकारिता पदाधिकारी देव कुमार ने भी अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जिस प्रकार कोई परिवार आपसी सहयोग से चलता है उसी प्रकार सभी किसानों के सहयोग से पैक्स का संचालन होता है ।रोहाई के पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने हरित कृषि यंत्र योजना की चर्चा की। उन्होंने किसानों को मिलकर कार्य करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगों ने निर्विरोध अध्यक्ष चुना है उसी प्रकार भविष्य में भी इनका सहयोग करेंगे । आम सभा में किसान स्वर्गीय श्रीकांत मिश्रा ,स्वर्गीय चतुरी शर्मा तथा स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह के ऋण को सर्वसम्मति से माफ कर दिया गया ।इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शारदानंद सिंह ,नगमा पैक्स अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, बेलखारा पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी।.

शराब की बिक्री पर रोक की मांग को ले प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार