एसडीओ ने किया डीलर की अनुज्ञप्ति रद

सहरसा। लाभुकों को खाद्यान्न एवं केरोसन तेल की आपूर्ति नहीं करने और इस संबंध में पूछे गए स्पष्टीकरण का जबाव नहीं देने के कारण सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने कुंदह के डीलर शंभु प्रसाद गुप्ता की अनुज्ञप्ति रद कर दिया है। एसडीओ ने यह कार्रवाई कुंदह के उपभोक्ताओं की शिकायत के जांचोपरांत किया है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर डीलर से दो बार स्पष्टीकरण पूछा गया, परंतु डीलर द्वारा जबाव नहीं दिया गया। इस संदर्भ में एसडीओ ने महिषी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मंतव्य मांगा। उपभोक्ताओं की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में विक्रेता से अपना पक्ष रखने हेतु विभिन्न पत्रों में दिए गए निर्देश पर किसी तरह का जबाव नहीं दिया गया। एसडीओ ने अपने आदेश में कहा है कि यह डीलर की स्वेच्छाचारिता और मनमानी को दर्शाता है। इससे प्रमाणित होता है कि उपभोक्ताओं को खाद्यान्न एवं किरासन तेल की आपूर्ति नहीं किया गया है, जो विभागीय निदेश तथा अनुज्ञप्ति शर्तों का उल्लंघन है। इस आधार पर तात्कालिक प्रभाव से डीलर की अनुज्ञप्ति को रद कर दिया गया है।

लोगों को रुला रहा है प्याज, सब्जी की कीमत बढ़ी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार