भाकपा अंचल कमेटी की बैठक

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : गुरुवार को स्थानीय भाकपा अंचल कार्यालय में अंचल कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हरखित यादव ने की। संचालन अंचल सचिव कैलाश प्रसाद ने किया। मौके पर अंचल कमेटी के सदस्यों का नवीकरण किया गया। अन्य सदस्यों के नवीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। बैठक में निर्देशित किया गया कि 15 जनवरी तक अंचल के सभी सदस्य अपना नवीकरण करवा लें। नवीकरण की राशि 130 रुपये निर्धारित की गई है। बैठक में 20 जनवरी तक अंचल की सभी शाखाओं में बैठक कर सदस्यों का नवीकरण कराने का निर्णय लिया गया। आठ जनवरी को केंद्र सरकार की नीति के विरुद्ध एटक द्वारा घोषित भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने में भाकपा के सभी सदस्यों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया। आगामी 11 एवं 12 जनवरी को लखीसराय में आयोजित पार्टी के जिला पार्षद, अंचल पार्षद, शाखा सचिव व सहायक सचिव सम्मेलन में भाग लेने के लिए 50 रुपये डेलीगेट्स फीस रखा गया है। सम्मेलन में भाकपा अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य होगी। मौके पर एटक जिला सचिव जनार्दन सिंह, प्रमोद दास, जनार्दन प्रसाद सिंह, रामशंकर गुप्ता, विदेश्वरी दास, निर्मला देवी, पप्पू सिंह, परशुराम पासवान, प्रकाश मंडल, कमलेश्वरी महतो, शंकर रजक आदि मौजूद थे।

भाजपा की बैठक में बूथ कमेटी व सीएए पर चर्चा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार