गैस टैंकर ट्रक सड़क पर पलटा, 12 घंटे बाधित रहा यातायात

औरंगाबाद-पटना रोड स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद पथ पर जिनोरिया के पास गैस टैंकर ट्रक पलटने से करीब 12 घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे पटना की ओर से आ रहा ट्रक अचानक पलट गया। जिस पर इंडियन गैस लिखा हुआ था। सड़क किनारे खाई होने के कारण बचने के प्रयास में ट्रक जिनोरिया मध्य विद्यालय के पास बिजली पोल में टक्कर मारकर रोड पर ही पलट गया, जिससे चालक एवं सहचालक घायल हो गए, जिनका इलाज किसी निजी अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद जब इसकी खबर दाउदनगर के एसडीओ तनय सुल्तानिया, बीडीओ जफर इमाम, करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह यादव, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को देखने के बाद जल्द से जल्द किरान मंगवाकर ट्रक को हटवाने का प्रयास किया गया। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे दिन में किरान से उठाकर ट्रक को किनारे खड़ा किया गया। तब जाकर आवागमन चालू हो सका। इससे पहले रोड के दोनों तरफ करीब पांच से छह किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। अगर गैस की रिसाव होती तो हो सकती थी बड़ी घटना उस ट्रक में गैस भरा हुआ था। बताया जाता है कि गैस भरा हुआ ट्रक पटना से डाल्टेनगंज की ओर जा रहा था। लोगों का कहना था कि अगर इससे गैस का रिसाव होता तो आग लगती और आग लगने से क्षेत्र में काफी बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का क्या है कारण माना जा रहा है कि सड़क दोनों तरफ अधिक गड्ढा होना दुर्घटना का कारण बना। ट्रक को साइड लेने में दिक्कत हुई और असंतुलित होकर ट्रक पहले पोल से टकराया और पलट गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार