राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले पर होगी कार्रवाई

मोतिहारी। रक्सौल प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कुमार प्रशांत ने शुक्रवार को आवास सहायक, विकास मित्र व सीएलटीएस के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2017-19 व 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले से प्राप्त लक्ष्य को तीन दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन लाभूकों ने राशि का उठाव कर आवास नहीं बनवाया है। ऐसे लाभूकों को नोटिस जिला नीलाम पदाधिकारी को वाद दायर करने की स्वीकृति निर्गत करने का निर्देश दिया गया। वहीं आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर अधिकारियों से मिलकर मैपिग करने को कहा गया। वहीं विकास मित्र व सीएलटीएस से एमआइएस में वैसे छूटे हुए लाभूकों को जोड़ने का निर्देश दिया गया । जो शौचालय बनवा चुके है। साथ ही जिनका भुगतान बकाया है उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर लेखा सहायक सैयद शहनवाज, सहायक अरविद कुमार, उमाकांत प्रसाद, रवि प्रसाद, चंदन कुमार, म. तबरेज, ब्रजेश कुमार विकास मित्र राजदेव राम, उमाशंकर राम, शिवजी राम, सीएलटीएस रविंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

जिले में आपराधिक गैंग को पनपने नहीं देंगे : एसपी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार