बांक पंचायत के मंगरा पोखर का दो दिनों के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान चेतना यात्रा पर आगामी दस जनवरी को मुंगेर आएंगे। मुख्यमंत्री जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 में मंगरा पोखर के सुंदरीकरण को लेकर किए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे। सीएम के आगमन के पूर्व पोखर पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को डीएम राजेश मीणा, एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी प्रशांत सीएच, सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा, पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मंगरा पोखर पहुंचे। इस दौरान डीएम ने चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने चल रहे कार्यों पर पर संतुष्टि जताई।


डीएम राजेश मीणा ने मुख्यमंत्री के आने को लेकर हेलीपैड स्थल सहित अन्य जगहों का दौरा किया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने विकास योजनाओं को हर हाल में दो दिन के अंदर ही पूरा करने के निर्देश दिए। नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंन्द्र, काऊ शेड, पौधा रोपण, सोलर लाइट सड़कों पर बिछाए जा रहे फेवर ब्लॉक का कार्य पूरा कर उसके पहुंच पथ के लिए सड़क का निर्माण जोरों पर है। मंगरा पोखर को आकर्षक रूप देने के साथ ही विभिन्न रंगों के साथ सजाया जा रहा है। पोखर के समीप स्थित स्कूल भवन सहित अन्य भवनों पर आकर्षक चित्र बना कर सजाया जा रहा है। इस अवसर पर बीडीओ राजीव कुमार, सीओ शंभू मंडल, कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार