शिक्षकेत्तर कर्मी कल काला बिल्ला लगा करेंगे प्रदर्शन

विश्वविद्यालय में गिरती विधि-व्यवस्था एवं कर्मचारियों की समस्या को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव राधारमण सिंह ने शनिवार को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा है।

सचिव ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के आह्वान पर विश्वविद्यालय में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ एवं कर्मचारियों की पूर्व से चली आ रही लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है। बताया कि 23 अगस्त 18 को एक समझौता हुआ था, जिसमें सेवा संपुष्टि, प्रमोशन, वेतन निर्धारण में सुधार नहीं किए जाने के कारण प्रदर्शन किया जाएगा। वर्ष 2006 के बाद से प्रमोशन लंबित है। आवेदन देने के पूर्व कर्मचारियों के साथ संगठन के अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर इस पर विमर्श किया। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले सभी 17 महाविद्यालय के कर्मियों को मामले से अवगत करा दिया गया है, ताकि संघ की एकता का प्रदर्शन हो सके और कर्मचारियों की मांग भी पूरी हो सके। बैठक में विकास कुमार सिंह समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।
अब मेरे लिए काम का नहीं रहा शस्त्र लाइसेंस, वापस ले लीजिए साहब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार