ग्रामीणों ने अनाज लदा टेंपो किया पुलिस के हवाले

पूर्णिया। थाना क्षेत्र की नितेंद्रर पंचायत अंतर्गत कन्हरिया गाव के पास ग्रामीणों ने सरकारी अनाज को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे सरकारी पैक्स गोदाम के पास सरकारी अनाज टेंपो में लदा 10 बोरा उसना चावल और 20 बोरा गेहूं ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पकड़ा। इसके साथ इसकी सूचना थाना को दी गई। थानाध्यक्ष ने अनाज लदे टेंपो को जब्त कर सूचना एमओ को दी। एमओ दिनेश पासवान, बीडीओ रघुनाथ आनंद और अंचलाधिकारी कन्हरिया पैक्स गोदाम पहुंचकर मामले की जानकारी ली। संबंधित डीलर को बुलाया गया लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यह अनाज पैक्स गोदाम का है जो रात में गाड़ी में लादकर कालाबाजारी करने के लिए ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि एमओ के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक एमओ ने आवेदन नहीं दिया था। वहीं एमओ से जब इस संबंध पर में जानकारी लेने के लिए उनके सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था।

स्प्रिंक्लर से हो रही सिंचाई का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार