डीएम ने मीडिया से की मानव श्रृंखला के प्रति लोगों जागरूक करने की अपील

सिवान। डीएम रंजिता ने शनिवार को अपने कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ बैठक की। इसमें कहा कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर आपका भी सहयोग आवश्यक है। उन्होंने इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने बनने वाली श्रृंखला की फोटो व वीडियोग्राफी के साथ मीडिया कर्मियों को भी हाथ से हाथ जोड़ कर खड़े होने की बात कही। कहा कि इस श्रृंखला के माध्यम से प्रदेश की जनता की जागरूकता को विश्व पटल पर दिखाना है। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित कर जलवायु परिवर्तन को रोकना है। उन्होंने कहा कि लगातार इसको लेकर सभी संगठनों, अतिरिक्त विभाग, एनजीओ, अधिवक्ता संघ,


मुखिया, पैक्स अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि के साथ बैठक निर्धारित है। वाहन पार्किंग की व्यवस्था, हर वर्ग को शामिल करने, शहर में प्रचार प्रसार का कार्य जिला प्रशासन कर रहा है। स्कूली बच्चों को चेतना सत्र के माध्यम से, नुक्कड़, नाटक, प्रतियोगिता
के माध्यम से जागरुकता का कार्य किया जा रहा है। बैठक के दौरान एसपी अभिनव कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रिट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार