डीलरों की मांगे पूरी कराने को प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्र

बक्सर। अपनी आठ सूत्री मांगों के आलोक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे डीलरों ने चौथे दिन भी चट्टानी एकता का परिचय दिया है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह ने कहा कि हम अपनी मांग पर आज भी डटे हैं तथा एसोसिएशन में चट्टानी एकता मजबूत है। इसका नतीजा है कि चौथे दिन भी किसी भी गोदाम से खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं कर लेती है, हम पीछे नहीं रहेंगे। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे ने डीलरोंकीके समस्या के आलोक में भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान के नाम पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री तथा उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान देश ऐसे नेता हैं। जो जनता का दर्द तथा लोगों की परेशानियों की समझ बखूबी रखते हैं। देश के साढ़े पांच लाख राशन दुकानदार और बिहार के 55 हजार दुकानदार उचित मजदूरी से  वंचित हैं। देश के प्रधानमंत्री तथा उपभोक्ता मंत्री को जरूरी है कि पूरे देश की डीलरों की समस्या की समीक्षा करें तथा सही मजदूरी प्रदान करें। डीलरों को आजद भारत में गुलाम बताते हुए अध्यक्ष ने कहा है कि ईमानदारी तथा मेहनत से काम करने के बावजूद दूसरे का पेट भरनेवाला डीलर के ही घर में चूल्हा बंद रहता है। उन्होंने कहा है कि बिहार के डीलर हक की लड़ाई  लड़ रहे हैं। जन वितरण दुकानदार आठ सूत्री मांगों के लिए अनिश्चकालीन हड़ताल पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल शाह, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, महामंत्री कृष्णा कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। सभी ने हड़ताल को सफल बताते हुए आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया है।

अध्यक्ष ने किया राजद की नगर समिति का गठन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार