गुंडा रजिस्टर को करें अद्यतन और वारंट का हो तामिला

अरवल । पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शनिवार को स्थानीय थाने का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने हर हाल में क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। खासकर वैसे असामाजिक तत्वों पर हमेशा नजर रखने को कहा जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की खतरा हो । विभिन्न मामलों की समीक्षा के दौरान कहा कि अनावश्यक रूप से अनुसंधान को न लटकाएं औऱ आम लोगों से मित्रवत व्यवहार करें। पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली के रास्ते चलने से कई जटिल कार्य भी आसान हो जाते हैं । फरार लोगों की गिरफ्तारी तथा वारंट के तामिले में तेजी लाने पर बल दिया गया। गुंडा रजिस्टर को अद्यतन करने , गश्ती को तेज करने एवं नियमित वाहन चेकिग करने का भी निर्देश दिया गया। सार्वजनिक एवं सरकारी कार्यालयों बैंक, एटीएम आदि पर ठंड की रात में विशेष निगाह रखने को कहा गया । एसपी ने थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह को सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की भी हिदायत दी। उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार