चार दिवसीय महाअष्टयाम संकीर्तन संपन्न

संसू.,फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के कोशी कॉलोनी बजरंगबली स्थान में बुधवार से आयोजित चार दिवसीय महा अष्टयाम संकीर्तन का समापन शनिवार को हवन जाप के साथ संपन्न हो गया। तीन दिनों तक चले इस महा अष्टयाम संकीर्तन में आसपास के जिले समेत पड़ोसी देश नेपाल के महिला कीर्तन मंडलियों ने हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली। तीन दिनों तक इस अष्टयाम संकीर्तन स्थल पर हजारों की भीड़ लगी रही। पड़ोसी देश नेपाल के महिला व पुरूष भी इस धार्मिक आयोजन का बड़ी संख्या में हिस्सा बने। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने बताया कि इस बजरंग बली स्थान में नववर्ष के मौके पर होने वाले महा अष्टयाम संकीर्तन के आयोजन के लिए यहां के ग्रामीण एक माह पूर्व से ही तैयारी शुरू करते हैं ताकि हर साल इस धार्मिक आयोजन को बेहतर बनाने के लिए नए-नए प्रयोग किया जा सके। महा अष्टयाम संकीर्तन भी यहां हर वर्ष अपने आप में अनूठा होता है। नववर्ष के दिन से चार दिनों तक यहां मेला लगा रहता है जिसमें सभी तरह के खेल खिलौने के स्टॉल एवं दुकान सजते हैं और यहां हर वर्ष महाप्रसाद का भोग लगाया जाता है जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए। ग्रामीण प्रदीप पासवान, संतोष यादव, राजेश चौहान, मुन्ना कुमार, मुकेश भगत, दीपक सिंह, राजन गुप्ता, निकेत यादव, किशोर यादव, मुनमुन यादव, नीरज भगत आदि ने बताया कि आम तरह के अष्टयाम संकीर्तन से अलग यहां आयोजित महा अष्टयाम संकीर्तन को मनमोहक एवं आकर्षक बनाने के लिए वे लोग हर बिदुओ पर बारीकी से काम करते हैं।

सुरक्षित शनिवार में शीतलहर पर चर्चा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार