हाथीपांव मरीजों को किट के साथ दी जाएगी जानकारी

पूर्णिया। जिले में अभी भी हाथीपांव के मरीज हैं। फाइलेरिया को लेकर चल रहे विभागीय प्रयास के अंतर्गत ऐसे मरीजों के बीच सफाई किट का वितरण किया जाएगा। जिलावाहक जनित रोग नियंत्रण विभाग इस अभियान का संचालन कर रहा है। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों के दल को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा। हाथीपांव के मरीजों में पांव की सुरक्षा बहुत बड़ी समस्या होती है। इसमें पांव सुन्न हो जाता है और फूला रहता है। ऐसे में इसके संक्रमण और नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। साफ-सफाई सही तरीके से नहीं होने से भी समस्या हो सकती है। विभाग ने फैसला किया है कि गठित दल ग्रामीण इलाके तक चिह्नित मरीजों के पास पहुंचेगा और उन्हें सफाई किट देने के साथ जानकारी भी देगा। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है, इसलिए इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। 10 जनवरी से 15 के बीच इस कार्यक्रम को चलाने की योजना है। किट में तौलिया, साफ पानी से धोने के लिए छोटा बर्तन, सफाई के बाद मरहम और अन्य सफाई की छोटी-छोटी जरूरत के समान दिए जाते हैं। इसको लेकर सदर अस्पताल के ओपीडी में उस दौरान लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल से ही होगी जहां पर शहर के चिह्नित मरीजों को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किट का वितरण के साथ जानकारी भी दी जाएगी। ऐसे मरीज जो ग्रामीण इलाकों से हैं उनके बीच स्वास्थ्यकर्मी पहुंच कर जानकारी और किट भी देंगे।

कचरे के ढेर से नवजात बच्ची का शव बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार