सुरक्षित शनिवार में शीतलहर पर चर्चा



संसू.,रेणुग्राम (अररिया): फारबिसगंज प्रखंड के समौल संकुलाधीन प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत चेतना सत्र में शीतलहर पर विशेष रूप से चर्चा की गई। मौके पर पर फोकल शिक्षक रिकु कुमार पासवान ने बच्चों को शीतलहर के विषय में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने ठंड से बचाव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जैसे हाथ- पैर का सुन्न हो जाना, ज्यादा कंपकंपी लगना, जी मिचलाना, उल्टी होना इत्यादि लक्षण दिखते तो निश्चित रूप से ऐसे व्यक्ति को ठंडी लग जाती है। ऐसे में उन्हें तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। इस मौसम में ठंड से बचने के लिए गर्म ऊनी कपड़े,मफलर जूते मौजें नियमित रूप से पहनना चाहिए। वहीं विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन ने बच्चों को विश्व विख्यात लुई ब्रेल के विषय में बताया । मौके पर शिक्षक चा‌र्ल्स किस्कु, रसोइया सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार