हत्या मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

दरभंगा। तीन दिन पूर्व बहादुररपुर थाना क्षेत्र के पनसीहा गांव के 45 वर्षीय मो. नसीर हुसैन की मौत मामले में मृतक की पत्नी रौशन खातून के फर्दबयान पर पुलिस ने एपीएम थाना क्षेत्र के बसहा गांव के दिलीप दास व उसके पुत्र सुनील दास समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने नामजद आरोपी पिता-पुत्र दिलीप दास व सुनील दास को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त आशय की पुष्टि थानाध्यक्ष मो. जजा अली ने की। कहा कि दर्ज प्राथमिकी में रौशन खातून ने कहा है कि पहली जनवरी को मो. नसीर हुसैन अपने साथी एपीएम थाना क्षेत्र के बसहा गांव के दिलीप दास से फोन कर बात करके दिन के 11-12 बजे बाइक से उसके घर को निकले। रात करीब आठ बजे तक घर वापस नहीं आए तो मैं पनसीहा गांव के ही वकील दास के घर गई तो वकील दास सोया हुआ था। उसकी पत्नी ने जब फोन किया तो दिलीप दास के पुत्र सुनील कुमार दास ने फोन उठाया और बोला की नसीर चाचा सो गए है। उसके बाद मैं घर लौट गई। 2 जनवरी की सुबह वकील दास घर पर आया और बोला कि नसीर को कुछ हो गया है। उसको दिलीप दास सुरहाचट्टी स्थित भास्कर के यहां इलाज के लिए ले गया है। इसके बाद मेरे देवर कुछ ग्रामीणों के साथ सुरहाचट्टी स्थित डॉ. भास्कर के यहां पहुंचे तो मेरा पति मृत पड़ा था। उन्होंने कहा है कि एपीएम थाना क्षेत्र के बसहा गांव के दिलीप दास व उसके पुत्र सुनील दास एवं अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर उनके पति की हत्या कर दी है। हत्या की बात को छुपाने के उद्देश्य से इलाज का बहाना बनाकर डॉ. भास्कर के यहां सुरहाचट्टी ले गए।

बोरा में बंद महिला का शव बरामद, सनसनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार